यूपी – सालाना आय: अलीगढ़ के लोगों से दोगुना कमा रहे हैं एटा वाले, इन सात कारणों से कम हुई अलीगढ़ वालों की कमाई – INA
ब्रज में शामिल अलीगढ़ के लोगों की आमदनी में बहुत अधिक इजाफा नहीं हुआ है। यहां एक आम आदमी की सालाना औसत आय 66238 रुपये है। यानी 5520 रुपये महीने, करीब 181 रुपये रोजाना। खास बात ये है कि अलीगढ़ मंडल के जिले एटा के लोगों की आमदनी अलीगढ़ वालों से दोगुनी है। एटा के लोगों की सालाना आय 1,21343 रुपये है। यानी 10,111 रुपये महीने, लगभग 332 रुपये रोजाना।
अलीगढ़ मंडल पर नजर डालें तो पूरे प्रदेश में एटा तीसरे, हाथरस 22वें, अलीगढ़ 33वें और कासगंज 34वें स्थान पर है। अलीगढ़ से सटे पड़ोसी जनपद नोएडा में प्रति व्यक्ति सालाना आय 6,47557, मेरठ में 1,35804 और आगरा में 1,15899 रुपये है। यह तीनों जिले प्रदेश में क्रमश: पहले दूसरे और चौथे नंबर पर हैं। मथुरा का नंबर सूबे में 38वां है। ब्रजवासियों की औसत सालाना आमदनी 63872 रुपये है। प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चंद्रभान चौधरी ने बताया कि प्रति व्यक्ति आमदनी की यह रिपोर्ट प्रदेश के नियोजन विभाग एवं निदेशक अर्थ एवं संख्या कार्यालय लखनऊ से हाल ही में जारी हुई है। इसका अध्ययन किया जा रहा है।
एएमयू के अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मो.केसर आलम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पब्लिक एक्सपेंडिचर एंड हेल्थ स्टेटस इन वेस्टर्न यूपी विषय पर शोध किया था। जिसमें अलीगढ़ में लोगों की आमदनी कम होने के सात प्रमुख कारण सामने आए। शासन-प्रशासन और उद्यमी अगर मिल कर इसका समाधान करें तो कमाई बढ़ सकती है।
कमाई कम होने के प्रमुख कारण