यूपी – Aligarh: जर्जर भवन के छज्जे का गिरा मलबा, स्कूल जाता बच्चा बाल-बाल बचा, शहर में हैं 110 गिरासू भवन – INA
4 अक्टूबर की सुबह अलीगढ़ में अचलताल स्थित द्वारिकापुरी मोहल्ले में रवि त्रिवेदी का बच्चा शिवांश अपने स्कूल के लि घर से निकला। घर के पास के एक जर्जर भवन के छज्जे का मलबा ऊपर से नीचे गिर गया। बच्चा बाल-बाल बच गया। बड़ा हादसा होने से बच गया। छज्जे का मलबा गिरने से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है।
शिवांश के पिता रवि त्रिवेदी के साथ उनके पड़ोसी छत्रपाल शर्मा, पीयूष शर्मा, हरीश शर्मा, रिया त्रिवेदी, कुसुम शर्मा ने 6 अक्टूबर को थाना गांधी पार्क छज्जे के मलबे के गिरने की शिकायत दी है। जिसमें लिखा है कि द्वारिकापुरी में राकेश वार्ष्णेय का घर है, जो बंद है और जर्जर हालत में हैं। जिसकी देखरेख उनके दामाद और बेटी कर रहे हैं। जो खुद सुरेंद्र नगर में रहते हैं।
थाने में शिकायत दी गई है कि 4 अक्टूबर को भवन से छज्जा गिरा और स्कूल जाते हुए दो बच्चे बाल-बाल बचे। जब घटना की जानकारी भवन की देखरेख करने वालों को दी गई तो उन्हें अभद्रता की। मोहल्ले वालों ने जर्जर भवन को सही कराने या गिराने का प्रशासन से आग्रह किया है।
अमर उजाला डिजिटल की खबर का असर