देश – Earthquake Today: भूकंप के तेज झटकों से कांपा क्यूबा, एक घंटे के भीतर दो बार कांपी धरती #INA
Earthquake in Cuba: बाढ़ से तबाही के बाद अब क्यूबा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. देश के पूर्वी हिस्से में एक घंटे के भीतर एक के बाद एक दो बार भूकंप आया. जिससे कई इमारतें धराशायी हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी क्यूबा में रविवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. शुरुआती खबरों के मुताबिक, भूकंप से कई इमारतों की दीवारें टूट गईं और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
हालांकि इस भूकंप से कैरेबियाई देश में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि देश में हाल ही में दो दो तूफान आए. जिन्होंने जमकर तबाही मचाई थी. पिछले बुधवार को ही द्वीप पर आए श्रेणी 3 के तूफान राफेल ने जमकर तबाही मचाई थी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.