मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नाहिली पर फर्जी मतदान का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक पोलिंग पार्टी ने कमरा बंद कर लिया। इसके बाद आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मतदान शुरू कराया।
कंपोजिट विद्यालय नाहिली पर बतौर पीठासीन अधिकारी नईम ने सुबह 10 बजे के करीब पोलिंग पार्टी के साथ अंदर से कमरा बंद कर लिया। उनका आरोप था कि उन पर फर्जी वोट डालने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं भाजपा के अभिकर्ता ने पीठासीन अधिकारी पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया। सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया मौके पर पहुंच गए। लेकिन उनके पहुंचने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका। मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
जानकारी होते ही एसडीएम घिरोर प्रसून कश्यप और सीओ चंद्रकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विवाद को शांत कराते हुए साढ़े 10 बजे के करीब मतदान शुरू कराया। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने भी एक्स पर पोस्ट कर नाहिली स्थित बूथ संख्या 407 पर फर्जी मतदान करने की शिकायत की।
ये भी पढ़ें – UP Bypoll: अखिलेश के गढ़ में भाजपा का ये दांव कर गया काम, अनुजेश ने वो कर दिखाया…जिसकी किसी को न थी उम्मीद
पतली गली में था मतदान केंद्र, अधिकारियों भी थे दहशत में
प्रशासन का दावा है कि सभी मतदान केंद्र सुगम रास्तों पर बनाए गए हैं। लेकिन कंपोजिट विद्यालय नाहिली में बने मतदान केंद्र गांव के बीचों-बीच घनी आबादी में था। इतना ही नहीं यहां जाने का रास्ता इतना संकरा था कि कार बमुश्किल ही अंदर पहुंच पाई। फर्जी मतदान की सूचना पर जब अधिकारी पहुंचे तो उनमें भी इसकी दहशत नजर आई। आनन फानन में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने कारों को गलियों से मोड़ कर निकाला।
Credit By Amar Ujala