यूपी- UP में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, लोकसभा चुनाव के बाद INDIA ब्लॉक की अग्निपरीक्षा – INA

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के लिए जल्द उपचुनाव होने वाले हैं. ये उपचुनाव, इंडिया ब्लॉक की एकता के लिए अग्निपरीक्षा होगी. लोकसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक ने 40 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी. इससे संसद में बीजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल पाया था. अब उपचुनाव को लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश में इंडिया ब्लॉक के दो सहयोगी दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उपचुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. कांग्रेस ने 10 में से पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी पेश की है. लेकिन समाजवादी पार्टी इससे राजी नहीं है.

दोनों दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि उनका टारगेट बीजेपी को पराजित करना है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे दोनों उपचुनाव एक साथ लड़ेंगे.

विधानसभा जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वे हैं: गाजियाबाद, मझवान (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद).

इनमें से नौ सीटें लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई है, जबकि शीशमऊ विधानसभा सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण रिक्त हुई है और उपचुनाव हो रहे हैं, जिन्हें आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था.

सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-सपा में विवाद

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय का कहना है कि पार्टी सभी 10 विधानसभा सीटों पर संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया है.दो सम्मेलन हो भी चुके हैं. 10 सीटों पर पर्यवेक्षक और प्रभारी नियुक्त किए हैं.

उन्होंने कहा कि वे लोग गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. दोनों का उद्देश्य भाजपा को हराना है. कांग्रेस ने अपने नेतृत्व को पांच विधानसभा सीटों – फूलपुर (इलाहाबाद), गाजियाबाद, मझवा (मिर्जापुर), खैर (अलीगढ़) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. इन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

कांग्रेस ने पांच सीटों पर किया दावा

2022 के विधानसभा चुनाव में करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कटेहरी, और कुंदरकी सीटें सपा ने जीतीं; जबकि गाजियाबाद, मझवां, फूलपुर और काहिर ने भाजपा के विधायक चुने. मीरापुर सीट रालोद ने जीती थी.

वहीं सपा के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी का कहना है कि वे लोग चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडिया ब्लॉक सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा. सीट बंटवारे और कांग्रेस की पांच सीटों की मांग पर चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ही फैसला करेगा.


Source link

Back to top button