यूपी – Moradabad News: वंदेभारत एक्सप्रेस में रहा किसानों का कब्जा, जीआरपी ने उतारे, महापंचायत कर लखनऊ से लाैटे – INA
महापंचायत के बाद लखनऊ से लौट रहे किसानों ने (22489) वंदेभारत एक्सप्रेस की बोगियों में कब्जा कर लिया। इसके कारण आरक्षित यात्रियों को परेशानी हुई। यात्रियों ने एक्स पर समस्या पोस्ट की तो जीआरपी अलर्ट हो गई। कंट्रोल के मैसेज पर बरेली व मुरादाबाद स्टेशन पर किसानों का उतारा गया।
इसके कारण वंदेभारत एक्सप्रेस 45 मिनट लेट भी हो गई। पहले बरेली, फिर मुरादाबाद में जीआरपी को किसानों से जूझना पड़ा। हालांकि मुरादाबाद में ज्यादातर किसानों को जीआरपी ने समझा बुझा कर ट्रेन से उतार लिया। सतर्कता के लिहाज से राज्यरानी, अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस समेत गाजियाबाद व मेरठ जाने वाली सभी ट्रेनों को चेक किया गया।
शनिवार को किसानों ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया था। रविवार को भी किसान विभिन्न ट्रेनों की आरक्षित बोगियों में सवार हो गए। उनका कहना था कि हमारे ज्ञापन देने के बावजूद रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच नहीं लगाए, इसलिए मजबूरन आरक्षित बोगियों में चढ़ना पड़ा।
मुरादाबाद स्टेशन पर लखनऊ-मेरठ वंदेभारत एक्सप्रेस रात सवा आठ बजे, राज्यरानी एक्सप्रेस रात 8:45 बजे पहुंची। जीआरपी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि लखनऊ से मुरादाबाद आने वाली सभी ट्रेनों को चेक किया गया है। पुलिस के समझाने के बाद ज्यादातर किसान मुरादाबाद स्टेशन पर उतर गए, अशांति की स्थिति नहीं रही।