यूपी – मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता…. – #INA
1
तोता का ताल, मदिया कटरा पर सजा है महिषासुर मर्दिनी का दरबार
भजन संध्या में सजीं झांकियं, मयूर नृत्य देख अविभूत हुए भक्त
आगरा। आदिशक्ति तू, जगत माता तू, भरती है झोली तू…द्वार खड़े हैं, तेरे दर्शन को अड़े हैं…, शेर पर आती है मेरी जगदंबे भवानी…जैसी भेंट गाकर सैंकड़ों महिलाओं ने मिलकर मनाया मां महिषासुर मर्दिनी को।तोता का ताल, मदिया कटरा पर मां भगवती सेवा मंडल द्वारा आयोजित नवरात्र उत्सव के चतुर्थ दिन माता की भेंट एवं भजन संध्या आयोजन किया गया। माता की भक्ति में चूर सैंकड़ों महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भक्तिमय भजनों को स्वर दिए। मयूर नृत्य, हनुमान जी और भाेलेनाथ की झांकियां देख भक्त अविभूत हो गए और जयकारे लगाने लगे।
नवरात्रि आयोजन के विशाल पंडाल मे महाआरती में मैया भगवती की आरती का शुभारम्भ कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, पार्षद मंजू प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार खंडेलवाल, संरक्षक रजनी अग्रवाल, सुनील जैन, पप्पू कुशवाह, अशोक गोला, मनोज गोयल, दीपक वर्मा ने किया। संचालन राखी अग्रवाल, सुनील जैन, अभिषेक राजावत ने किया। संरक्षक रजनी अग्रवाल और पप्पू कुशवाह ने अतिथियों का स्वागत किया। मुकेश कुशवाहा, मनीष कुशवाह, आकाश कुशवाह और उनकी टीम ने व्यवस्था संभालीं। पूजा अर्चना के बाद प्रसादी का आयोजन हुआ। आयोजन में सोमवार को छप्पन भाेग के दर्शन होंगे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link