खबर शहर , Agra News: केवल चार जिम का पंजीकरण… चल रहीं 250 से ज्यादा; संदेह के घेरे में ट्रेनर की योग्यता – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिन जिमों में हजारों रुपये माह की फीस देकर लोग शरीर को सुडौल बना रहे हैं, वह अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। गली-मोहल्लों में जिम खुली हैं। इनमें से अधिकांश के पास क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय की अनुमति नहीं है। अब तक यहां केवल चार जिम का पंजीकरण है, जबकि जिले में 250 से ज्यादा जिम संचालित हो रही हैं। इन अवैध जिमों में ट्रेनर की योग्यता को लेकर भी संदेह रहता है। इनकी थोड़ी सी चूक जान पर बन सकती है। पर, यह पूरा खेल, विभाग और जिम संचालकों की सांठगांठ से चल रहा है।
जिले में वर्तमान में सिर्फ चार जिम पंजीकृत हैं, जिनमें ताज होटल, होटल कोर्टियाड, ताज होटल कन्वेंशन, स्पोर्ट्स बज विजयनगर हैं। बाकी अवैध चल रही हैं। इसका खामियाजा सरकारी कोष पर पड़ रहा है। जिम संचालन के लिए हर साल 15 हजार रुपये की फीस के साथ अनुमति पत्र जारी होता है।