खबर शहर , Rampur: मिलकखानम में कंबाइन ने 10वीं के छात्र को रौंदा, तोड़ दिया दम… मां हो गई बेहोश, गांव में मातम – INA
थाना मिलकखानम क्षेत्र के पिपलियाजट-माटखेड़ा मार्ग पर सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे स्कूल जा रहे बाइक सवार छात्र शहजान (16) की कंबाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे।
जिसके चलते पंचनामे के बाद वह शव उठाकर घर ले गए। शव देखते ही मां बेसुध हो गई और परिवार में चीख पुकार मच गई। थाना क्षेत्र के पिपलियाजट गांव निवासी शहजान माटखेड़ा स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा-10 का छात्र था।
वह सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे स्कूल जाने के लिए निकला था। परिजनों ने बताया कि माटखेड़ा के रास्ते से गुजरते समय कंबाइन से साइड लेने के दौरान फैजान की बाइक गड्ढे में चली गई और बेकाबू होकर फैजान बाइक समेत रोड के किनारे गिर गया।
इसी दौरान कंबाइन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से कुचल गया और तत्काल ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन रोते -बिलखते पहुंच गए। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया। शव जब घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। मां रोते -रोते कई बार गश खाकर बेसुध हो गई। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। मृतक शहजान तीन बहन -भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता नफील अहमद की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।
मिलकखानम के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा शकील अहमद ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसलिए बिना पोस्टमार्टम कराए शव उन्हें सौंप दिया गया है। शाम के समय पैतृक कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।