यूपी – Aligarh: बीमारियां फैला रहे कूड़े के पहाड़, रातों को जाग रही पब्लिक, गहरी नींद सो रहे जिम्मेदार – INA
अलीगढ़ शहर में 50 हजार की आबादी के बीच में खड़े कूड़े के पहाड़ बीमारियां फैला रहे हैं। बदबू और मच्छरों के प्रकोप के चलते लोग सो नहीं पा रहे, वहीं जिम्मेदार अफसर और जनप्रतिनिधि गहरी नींद सो रहे हैं। यही कारण है कि लंबे समय से चली आ रही इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया और अब भी कूड़ा निस्तारण के लिए टेंडर प्रक्रिया लंबित होने की सफाई दे रहे हैं। क्षेत्र के चिकित्सक बताते हैं कि इस इलाके में सांस रोगियों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियां फैल रही हैं।
कूड़े का पहाड़ नहीं हटा तो करेंगे आंदोलन : युनुस
कांग्रेस नेता इं. आगा युनुस ने कहा कि मथुरा रोड पर कूड़े के पहाड़ से निकलने वाली बदबू से 50- 60 हजार लोगों का जीना दुश्वार है। अगर नगर निगम कूड़े का पहाड़ हटाकर शहरी इलाके से दूर नहीं करता है या वेस्ट मटेरियल मैनेजमेंट से खत्म नहीं करता तो तीन दिन बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आबादी वाले इलाकों में कूड़ा डंपिंग यार्ड संचालित हैं। भाजपा नेताओं को सिर्फ चर्बी की बदबू आती है। कूड़े की बदबू पर उन्होंने चप्पी साध ली है।
पब्लिक-जनप्रतिनिधि बोल