यूपी – विवाहिता ने दी जान: सुसाइड नोट में बयां किया वो दर्द…जो हर रोज सहती रही, लिखा- पोस्टमार्टम नहीं कराना – INA

मैनपुरी के कुरावली में मानसिक अवसाद से जूझ रही जीटी रोड के पास निवास कर रही एक महिला ने मंगलवार की सुबह फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जिसमें मौत की वजह डिप्रेशन बताते हुए बच्चों को ध्यान रखने की बात कही गई है। कुरावली पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया।

थाना क्षेत्र में जीटी रोड के पास निवास कर रहे चंदन गुप्ता मंगलवार की सुबह बाजार से सब्जी खरीदने के लिए गए थे। उनका 10 वर्षीय पुत्र स्कूल गया हुआ था। पति की गैर मौजूदगी में पत्नी प्रभा गुप्ता उर्फ खुशी (32) ने छत पर कुंडे में दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। करीब 11 बजे चंदन घर पहुंचा तो पत्नी का शव फंदे पर लटका देख चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतका के मायके बजरिया वृंदावन कायमगंज फर्रुखाबाद से पिता प्रदीप व अन्य परिजन आ गए। वह लोग ससुरालीजन पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। कुरावली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सुसाइड नोट में लिखा दर्द

पुलिस को घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें लिखा था कि मैं मानसिक रूप से बेहद परेशान हूं और अवसादग्रस्त हो चुकी हूं। वह हर रोज एक नई मौत मर रही हैं। डिप्रेशन की वजह से मैं खुदकुशी कर रही हूं। मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई है। मुझे पता है कि अब में कभी ठीक नहीं हो सकूंगी। मेरे बच्चे का आप सभी ध्यान रखना। मेरे मां-बाप को परेशान मत करना। पति के लिए लिखा था कि मेरे प्यारे पति तुम मुझे ठीक नहीं कर पाओगे। बेटे का ध्यान रखना। अपनी मौत की वजह के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। बस आखिरी इच्छा है कि उनके शव का पोस्टमार्टम मत कराना।


Credit By Amar Ujala

Back to top button