यूपी- आधी रात को ही JP NIC सेंटर पहुंच गए अखिलेश यादव, BJP पर साधा निशाना, सियासत तेज – INA

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार देर रात लखनऊ के जेपी एनआईसी सेंटर पहुंच गए. बता दें कि जेपी को श्रद्धांजलि देने सुबह अखिलेश यादव को यहीं आना था लेकिन इससे पहले मुख्य द्वार को सील कर दिया गया. अखिलेश यादव का आरोप है इस बिल्डिंग को सरकार बेचना चाहती है इसलिए पहले इसकी बदहाली करवाई और अब सील कर दिया. उन्होंने कहा कि माल्यार्पण कार्यक्रम होकर रहेगा.

दरअसल, संपूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जय प्रकाश नारायण की शुक्रवार यानी आज (11 अक्टूबर) जयंती है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सुबह लोकनायक जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने जेपी एनआईसी सेंटर जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही लखनऊ प्रशासन ने गेट पर टिनशेड लगाकर सील कर दिया.

अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा

जिसके बाद अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला. इसके बाद आधी रात के करीब वो जेपी एनआईसी पहुंच गए. इससे यूपी का राजनीतिक तापमान गरमा गया है. इस मौके पर उन्होंने सीधे सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वारें पोस्ट कर लिखा कि ये है बीजेपी राज में आजादी का दिखावटी अमृतकाल. श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार. उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है.

स्वतंत्रता सेनानी के लिए मन में दुर्भावना

सपा मुखिया ने लिखा कि बीजेपी जय प्रकाश नारायण जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की आजादी में भाग लिया था. ये देश की आजादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है. निंदनीय!

एलडीए ने जारी किया लेटर

इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी जाने के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र जारी किया था.इसमें लिखा है, ‘जेपीएनआईसी एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है और बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इसलिए सुरक्षा कारणों से प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और जेपीएनआईसी का दौरा करने के लिए यह जगह उनके लिए सुरक्षित और उचित नहीं है.




Source link

Back to top button