खबर शहर , UP: सेब से भी महंगा हुआ टमाटर…बिगड़ा रसोई का बजट, गोभी और शिमला मिर्च के रेट सुन नहीं करेगा खरीदने का मन – INA
महंगाई की मार से मध्यम वर्ग पूरी तरह बेहाल है। आलम यह है कि हरी सब्जियों की कीमत फलों से अधिक हो गई है। सब्जी मंडी में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि बेहतर किस्म का सेब 90 रुपये किलो है। बीते तीन सप्ताह में अधिकांश सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सब्जी व्यापारी महंगाई का कारण बारिश में फसल खराब होना मान रहे हैं।