यूपी – UPPSC : आयोग ने पीसीएस प्री के लिए सात-आठ दिसंबर के लिए भी मांगी परीक्षा केंद्रों की सूची – INA

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है। बता दें कि यूपीपीसीएस की परीक्षा पहले 27 अक्तूबर को प्रस्तावित थी। इसको टाल कर सात और आठ दिसंबर कर दिया गया है। हालांकि आयोग के कैलेंडर में अभी यह परीक्षा 27 अक्तूबर को ही अंकित है, लेकिन बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। 

आयोग ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि यूपीपीसीएस की परीक्षा सात और आठ दिसंबर को दो पालियों पूर्वांह्न 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और अपराह्न 2.30 बजे से 4.30 बजे तक प्रस्तावित है। यह परीक्षा प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, गौतमद्धनगर, कानपुर लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जनपदों में होनी है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button