यूपी – कमिश्नरेट की पुलिस अच्छी है…: ओडिशा के युवक ने वीडियो शेयर कर कही ये बात, आमजन से की ये खास अपील – INA
कमिश्नरेट की पुलिस अच्छी और मददगार है…। यह बात ओडिशा के युवा पवन ने रविवार को यू-ट्यूब पर एक वीडियो साझा कर कही। इसके साथ ही पवन ने कहा कि जब भी आपको किसी की मदद करने का मौका मिले तो अवसर मत गंवाइएगा।
वीडियो के माध्यम से पवन ने बताया कि वह मई 2024 में एयरफोर्स के इंटरव्यू के लिए ओडिशा से बनारस आए थे। रविवार का दिन था। दोपहर का भोजन करने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के लिए कैंट स्टेशन की डॉरमेट्री में अपना डॉक्यूमेंट चेक करना शुरू किया। उन्होंने देखा कि वह इंटरव्यू का सबसे महत्वपूर्ण कागज प्रवेश पत्र ही भूल गए हैं। इसे लेकर थोड़ी देर के लिए वह सन्न रह गए।
उन्होंने फिर पता करना शुरू किया तो उन्हें बताया गया कि एफआईआर और शपथ पत्र देने पर दूसरा एडमिट कार्ड मिल जाएगा। वह भाग कर सिविल कोर्ट गए, लेकिन रविवार का दिन होने के कारण वहां उन्हें कोई नहीं मिला। उसके बाद वह निराश होकर कचहरी के सामने स्थित पुलिस चौकी में यूं ही गए। उन्होंने देखा कि कुछ पुलिस कर्मी बात कर रहे थे। इस पर कुछ कहे बगैर ही वह वहां से वापस निकलने लगे। तभी सब इंस्पेक्टर आयुष पांडेय ने उनके कंधे पर हाथ रख कर पूछा कि क्या समस्या है।