यूपी – कमिश्नरेट की पुलिस अच्छी है…: ओडिशा के युवक ने वीडियो शेयर कर कही ये बात, आमजन से की ये खास अपील – INA

कमिश्नरेट की पुलिस अच्छी और मददगार है…। यह बात ओडिशा के युवा पवन ने रविवार को यू-ट्यूब पर एक वीडियो साझा कर कही। इसके साथ ही पवन ने कहा कि जब भी आपको किसी की मदद करने का मौका मिले तो अवसर मत गंवाइएगा।

वीडियो के माध्यम से पवन ने बताया कि वह मई 2024 में एयरफोर्स के इंटरव्यू के लिए ओडिशा से बनारस आए थे। रविवार का दिन था। दोपहर का भोजन करने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के लिए कैंट स्टेशन की डॉरमेट्री में अपना डॉक्यूमेंट चेक करना शुरू किया। उन्होंने देखा कि वह इंटरव्यू का सबसे महत्वपूर्ण कागज प्रवेश पत्र ही भूल गए हैं। इसे लेकर थोड़ी देर के लिए वह सन्न रह गए।

उन्होंने फिर पता करना शुरू किया तो उन्हें बताया गया कि एफआईआर और शपथ पत्र देने पर दूसरा एडमिट कार्ड मिल जाएगा। वह भाग कर सिविल कोर्ट गए, लेकिन रविवार का दिन होने के कारण वहां उन्हें कोई नहीं मिला। उसके बाद वह निराश होकर कचहरी के सामने स्थित पुलिस चौकी में यूं ही गए। उन्होंने देखा कि कुछ पुलिस कर्मी बात कर रहे थे। इस पर कुछ कहे बगैर ही वह वहां से वापस निकलने लगे। तभी सब इंस्पेक्टर आयुष पांडेय ने उनके कंधे पर हाथ रख कर पूछा कि क्या समस्या है। 


उन्होंने अपनी समस्या बताई। इस पर सब इंस्पेक्टर आयुष पांडेय, एसओजी के सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार सिंह और कांस्टेबल सचिन मिश्रा व प्रतीक्षा दीक्षित ने उन्हें कार में बैठाया। लगभग तीन घंटे के प्रयास के बाद एक नोटरी एडवोकेट मिले। इसके लगभग आधा घंटे बाद उनके हाथ में एफआईआर की कॉपी और शपथ पत्र दोनों ही था। इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों से उनका नाम और तैनाती का स्थान पूछा।

पवन ने कहा कि उन्हें लगा कि बिना किसी जान-पहचान के आखिरकार पुलिस कर्मियों ने उनकी मदद क्यों की? इसे लेकर उन्होंने सब इंस्पेक्टर आयुष से कहा कि क्या मैं आपको कुछ (पैसा) दे सकता हूं। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी मां कहती हैं कि वाराणसी में हर किसी के अंदर भगवान शंकर का वास होता है। यह सुनकर उनकी आंख नम हो गई। उसके बाद से उन्होंने ठाना है कि जिंदगी में कभी भी किसी की मदद का मौका मिलेगा तो जरूर करेंगे। पवन ने पुलिस कर्मियों से अनुरोध किया है कि यदि वह वीडियो देखें तो उन्हें फोन जरूर करें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button