यूपी – कार की बोनट में छिपे थे सांप: वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने किए रेस्क्यू, ऐसे बरतें सावधानी – INA

आगरा के शाहगंज स्थित चाणक्यपुरी में कार की बोनट से 5 फीट लंबा सांप (रैट स्नेक) निकाला गया। कार के रेडिएटर पंखे के पास लिपटा था। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट की मदद से उसे एक घंटे में निकालकर प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया।

 


चाणक्यपुरी निवासी सुरेंद्र कुमार ने बोनट खोलकर पानी जांचने के लिए हाथ बढ़ाया ही था कि उन्हें रेडिएटर पंखे के पास सांप नजर आया। उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 9917109666 पर संपर्क किया। उपकरणों से लैस दो सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने 5 फीट लंबे सांप को सुरक्षित निकाला।


सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि इसी प्रकार एक कार शोरूम में रेस्क्यू अभियान चलाकर बोनट के अंदर मौजूद सांप को निकाला गया। उसे भी प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया। डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एमवी ने बताया कि बीते दिनों एक कोबरा को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर से और दयालबाग के खासपुर में एक भारतीय रॉक अजगर (पायथन मोलुरस) को रेस्क्यू कर निकाला गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button