Sports – Vaibhav Suryavanshi: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी बने करोड़पति, मेगा ऑक्शन में इस टीम ने खरीदकर जोड़ा साथ #INA
IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं रहा. जहां एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिला, वहीं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए टीमें भिड़ गईं. आइए आपको बताते हैं कि उन्हें किस टीम ने और कितने करोड़ रुपये देकर खरीदा है.
Vaibhav Suryavanshi को मिला खरीददार
बिहार के होनहार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) तभी चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम ड्राफ्ट किया था. वैभव ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ नाम दिया था. लेकिन, जब ऑक्शन हॉल में उनका नाम आया, तो दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई. आखिर में राजस्थान ने बाजी मारी और 1 करोड़ 10 लाख रुपये देकर इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है.
Vaibhav Suryavanshi, all of 13 years old, entering the IPL! 💗😂 pic.twitter.com/ffkH73LUeG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 25, 2024
इसी के साथ वैभव आईपीएल में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. हर तरफ अब उन्हीं के नाम की चर्चा है. मगर, चौंकाने वाली बात ये है कि जहां एक ओर डेविड वॉर्नर, अजिंक्य रहाणे, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिला, वहां इस प्लेयर को खरीदने के लिए टीमें आगे आईं.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले बाएं हाथ के होनहार बल्लेबाज 13 वर्षीय Vaibhav Suryavanshi ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर तहलका मचा दिया था.
वैभव ने पिछले ही महीने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया और यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इतना ही नहीं वैभव हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने धोनी से छीना उसका सबसे अजीज खिलाड़ी, ट्रॉफी जिताने में है माहिर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी के लिए RTM यूज करने को मजबूर हुई दिल्ली, PBKS नहीं छोड़ रही थीं पीछा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/vaibhav-suryavanshi-sold-to-rajasthan-royals-with-1-crore-10-lakh-ipl-2025-mega-auction-7608359