खबर शहर , पराली जलाई तो खैर नहीं: पढ़ ले ये खबर… वरना जुर्माना भरने के साथ ही लड़ना होगा मुकदमा; प्रशासन ने की तैयारी – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पराली जलाने वालों पर प्रशासन शिकंजा कसेगा। इसके लिए किसानों को जागरूक करने का काम प्रधान एवं लेखपालों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद भी कोई किसान पराली को जलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनकी निगरानी को जिला,तहसील से लेकर ब्लाक स्तर पर कमेटियों का गठन कर दिया है।

पर्यावरण संरक्षण एवं हवा की गुणवत्ता में सुधार को जिले के ग्रामीण अंचल में धान एवं बाजरा की फसल के अवशेष (पराली) जलाने को रोकने के लिए प्रभावी कदम जिला प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे हैं। किसानों को जागरूक करने के साथ इसकी रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। 


जिले में जसराना,शिकोहाबाद,सिरसागंज क्षेत्र में धान के साथ साथ बाजरा की फसल सबसे अधिक होती है। यमुना की तलहटी वाले इलाके में बाजरा की फसल होने के कारण इन्हीं क्षेत्रों में फसलों के अवशेष जलाए जाने की घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन की ओर से इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी क्षेत्र के लेखपाल को सौंपी है। 
 


प्रधान भी उनका सहयोग करेंगे। किसानों को पहले से ही जागरुक किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि कोई फसल का अवशेष जलाते हुए मिला तो उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कराने के साथ जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। डीएम रमेश रंजन ने जिला स्तर पर एडीएम विशुराजा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। 


इसमें एसपी ग्रामीण, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। तहसील स्तर पर क्षेत्र के एसडीएम एवं ब्लॉक स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में गठित टीम काम करेंगी। इसमें संबंधित थाना के थाना प्रभारी की भी जिम्मेदारी होगी कि वह इसकी रोकथाम करें।


फसल अवशेष (पराली)जलाने से रोकने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। निगरानी को ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक तहसील एवं जिला स्तर पर टीमों का गठन किया है। -सतेंद्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि


Credit By Amar Ujala

Back to top button