खबर शहर , एक क्लिक में पूर्वांचल की बड़ी खबरें : आजमगढ़ में पांच अस्पताल सीज, छेड़खानी से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी – INA

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिलरियागंज क्षेत्र में पांच अस्पतालों को सीज किया जबकि दो को नोटिस जारी किया। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने पांच अस्पताल, जांच केंद्र व पैथोलॉजी सेंटरों को सील किया।

बिलरियागंज में पूर्वांचल डिजिटल एक्सरे पैथोलॉजी सेंटर, मुकर्रम हॉस्पिटल शहाबुद्दीनपुर बिलरियागंज, शांति नर्सिंग होम भीमबर रोड बघैला, अक्सा असरा मैटरनिटी क्लिनिक हसनपुर बाग रोड बिलरियागंज, श्री साईं नाथ चाइल्ड केयर महाराजगंज रोड बिलरियागंज, सक्षम महिला क्लिनिक बघैला आरा मशीन के सामने रौनापार रोड पर कार्रवाई की गाज गिरी। दो अन्य केंद्रों को नोटिस दिया है। इसके अलावा अन्य केंद्रों पर भी जांच की गई है। सीएमओ ने बताया कि कार्रवाई शासन के निर्देश के क्रम में की जा रही है। यह . भी जारी रहेगी। 

मऊ : मंत्री के ओएसडी ने सुनीं शिकायतें

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ओएसडी आरसी शर्मा ने शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत चिरैयाकोट कार्यालय पर नगर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं। इस दौरान19 शिकायतें आईं। शिकायत में लापरवाही मिलने पर अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया। बिजली से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ओएसडी ने बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं।


मऊ : शिक्षक, प्रधानाचार्य समेत चार पर केस
जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की तहरीर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में सहायक शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी के दबाव पर मंदिर में हुई शादी तोड़वाने के आरोप में प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षक के जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। छात्रा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव उसरा निवासी अभिषेक यादव शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 

सोनभद्र : गूगल से नंबर लेकर 2.24 लाख ठगे
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में सरकारी एंबुलेंस सेवा के नाम पर साइबर ठगों ने एक महिला के खाते से 2.24 लाख रुपये निकाल लिए। मधुपुर बाजार  में रहने वाली पूनम ने तबीयत खराब होने पर कुछ दिन पूर्व गूगल से नंबर ढूंढकर एंबुलेंस को फोन लगाया। फोन करने पर ऑनलाइन पर्ची काटने के लिए दस रुपये एप से देने के लिए कहा गया। जब उन्होंने पैसे भेजे तो साइबर ठगों ने उनके खाते से 2.24 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात ठगों पर केस दर्ज किया है। 


आजमगढ़ : आजमगढ़ में मिले 6 डेंगू मरीज
जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है, इसके बाद भी डेंगू पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। 24 घंटे में जिले में छह नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 109 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, यह अभियान कहां चल रहा है इसका कहीं अता पता नहीं है। गांवों में गंदगी की भरमार है। नालियां कूड़े कचरे से पटी हैं। 

सोनभद्र : कोतवाली में युवक ने उतारे कपड़े, हंगामा
गजराज नगर के समीप बीती शाम पुरानी रंजिश में युवकों के दो गुट भिड़ गए। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक ने ओबरा कोतवाली पहुंचकर अपने कपड़े उतार दिए और जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल के लिए चोपन सीएचसी भेजने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

ओबरा के सेक्टर तीन निवासी अंशित पाठक शुक्रवार शाम लगभग सात बजे अपने कुछ साथियों के साथ गजराज नगर इलाके में घूम रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर बिल्ली गांव निवासी कुछ युवकों ने अंशित और उसके दोस्तों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान दोनों गुटों के बीच पथराव भी हुआ। इसमें अंशित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अंशित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके ऊपर चाकू से भी हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया।

घटना के बाद घायल अंशित अपने साथियों के साथ ओबरा कोतवाली पहुंचा और उसने अपने कपड़े उतारकर कोतवाली परिसर में हंगामा करने लगा। सूचना मिलने पर अंशित के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब घंटे भर चले हंगामे के बाद अंशित के परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की। पुलिस ने घायल अंशित को मेडिकल और इलाज के लिए चोपन सीएचसी भेजा। 

वहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। बाद में उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अंशित के खिलाफ पूर्व में ओबरा थाने में कई मामले दर्ज हैं।


चंदौली : फंदे से लटकता मिला युवती का शव
सिसौरा गांव के एक मकान में पहली मंजिल पर भोर में युवती का शव फंदे से लटकता मिला। जानकारी होने के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


मिर्जापुर : मझवां उपचुनाव में सोशल इंजीनियरिंग से साध रहे सियासी समीकरण
मिर्जापुर के मझवां विधानसभा उपचुनाव में सियासी गर्माहट घुल चुकी है। गत चुनाव परिणामों और जातिगत वोट बैंक के आधार पर भाजपा, सपा व बसपा के रणनीतिकार सियासी समीकरण साधने में जुटे हैं। सोशल इंजीनियरिंग को हथियार बनाकर प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है।

प्रत्याशियों के चयन में भी इन्हीं सियासी समीकरणों को ध्यान में रखा गया था। फिलहाल, उपचुनाव में परिणाम जो भी आए, लेकिन कोई भी पार्टी कोई कसर बाकी रखने के मूड में नहीं है।

मझवां विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण, बिंद, मौर्या, कुर्मी, अनुसूचित जाति-जनजाति के मतदाताओं का दबदबा रहा है। यही कारण है कि पिछले कुछ चुनाव परिणामों पर गौर करेंगे तो यहां पर प्रत्याशी के चयन से लेकर अधिक आबादी वाले जाति विशेष के मतदाताओं को केंद्र में रखकर चुनावी रणनीति तैयार की जाती रही है।

इस बार बसपा ने ब्राह्मण चेहरा दीपू तिवारी पर भरोसा जताया है और उनको उपचुनाव में मैदान में उतारा है। कहीं न कहीं पार्टी की नजर ब्राह्मण और अनुसूचित जाति व जनजाति के मतदाताओं पर है। सपा गठबंधन ने भी रमेश बिंद की पुत्री ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया है। ताकि बिंद और सपा के कोर वोटरों के जरिये उपचुनाव में जीत हासिल की जा सके। भाजपा गठबंधन ने शुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है। भाजपा की नजर मौर्य, कुशवाहा मतदाताओं के साथ ही सवर्ण मतदाताओं पर भी है। 


मिर्जापुर : पड़ोसी को पीटने में प्रधान और दो बेटों पर केस दर्ज करने का आदेश 
बरदह ग्राम पंचायत राजेपुर के प्रधान रामचेत चौरसिया एवं उसके बेटों रामलखन और रामधनी के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बता दें कि प्रधान व प्रधान बेटों ने पड़ोसी धरमू उर्फ धर्मराज व उनकी पत्नी एवं बेटों को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। इसके बाद धरमू की पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया था।

ग्राम प्रधान अपने प्रभाव एवं राजनैतिक रसूख के कारण मनगढ़ंत कहानी बनाकर इन्हीं लोगों के विरुद्ध दो जुलाई को मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। पीड़ित धरमू ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां कोर्ट के आदेश पर प्रधान और उसके बेटों पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


मिर्जापुर : शिक्षक की पत्नी की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, खुलासे के लिए टीम गठित
इमलिया चट्टी के सेमरा गांव में शिक्षक की पत्नी पर हमला कर शरीर के अंगों पर नमक डालने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में जुटी है। उधर, आरोपी ने अपना जो नाम और पता बताया था, उस गांव में उस नाम का कोई और युवक मिला। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले के पर्दाफाश के लिए टीम गठित की गई है।घर में मेज पर बिखरा नमक फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि पुलिस अभी अंगों पर नमक डाले जाने के आरोपों की पुष्टि नहीं कर रही है।


जौनपुर : क्रेन की चपेट में आने से मासूम-मां की मौत
शहर कोतवाली क्षेत्र में सिपाह चौकी के पास शनिवार को क्रेन की चपेट में आने से मां और उसके चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जफराबाद थानाक्षेत्र के नासही मोहल्ला निवासी आसमा बानो (33) पत्नी आजाद अहमद चार वर्षीय बेटे अल्फाज अहमद को लेकर अपने भाई जमाल के साथ बाइक से सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के जपटापुर गांव से जफराबाद अपने ससुराल जा रही थी। बाइक चला रहा जमाल शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह चौकी के पास पहुंचा था कि उसका बच्चा अल्फाज उसी दिशा में जा रहे क्रेन की चपेट में आ गया।

अल्फाज को बचाने के लिए मां आसमा लपकी और वह भी क्रेन की चपेट में आ गई। अल्फाज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आसमा बानो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने आसमा को भी मृत घोषित कर दिया। सिपाह चौकी इंचार्ज सिपाह धनंजय राय ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। 

उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घर वाले जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी उनका जमावड़ा लगा रहा। कार्यवाहक प्रभारी कोतवाली महमूद आलम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्रेन को भी हिरासत में ले लिया गया है। . की कार्यवाही की जा रही है।


बलिया : छेड़खानी से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को किशोरी का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे के हुक से लटका हुआ मिला। परिजनों का आरोप है कि छेड़खानी से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 14 वर्षीय किशोरी 10वीं की छात्रा थी। गांव के पास ही एक कोचिंग में पढ़ने के लिए जाती थी। लेकिन शनिवार को कोचिंग नहीं गई। उसकी मां और पिता किसी काम से बाहर गई हुई थी। छोटे भाई-बहन घर से बाहर खेल रहे थे। 

करीब 10 बजे घर पहुंचे पिता ने पुत्री को आवाज लगानी शुरू की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे के पास पहुंचकर जब दरवाजा खोला तो आवक रह गए। उनकी चीख सुनकर मौके पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। 

बलिया : कोचिंग आते-जाते समय छेड़खानी का आरोप
किशोरी के पिता ने सिकंदरपुर थाने पहुंचकर एक लड़के पर उनकी पुत्री के छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। शिकायती पत्र के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कोचिंग आते-जाते उसे छेड़ा करता था। शुक्रवार को भी मनबढ़ युवक गांव पहुंच गया था। घर से कुछ दूरी पर काम कर रही किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगा। यह देख किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। किशोरी के परिजनों को  आता देख आरोपी भाग गया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया था कि युवक रास्ते में न सिर्फ छेड़खानी करता है, धमकी भी देता है।

शिकायती पत्र की फोटो कॉपी परिजन दिखा रहे हैं, लेकिन थाने पर उसकी मूल प्रति प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद जो भी विधिक कार्रवाई संभव होगी, की जाएगी।  – विकास चंद्र पांडेय, एसएचओ, सिकंदरपुर


गाजीपुर : ननिहाल आई किशोरी से की छेड़खानी
एक गांव स्थित ननिहाल आई एक किशोरी के साथ छेड़खानी की गई। इसकी शिकायत करने पर पीड़िता की नानी और मौसी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़िता की नानी ने तहरीर में बताया है कि घर के बाहर उसकी नातिन का मुंह दबाकर आरोपी चहारदीवारी के अंदर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button