यूपी – मेहनत और प्रतिभा के साथ अनुभव का संगम है सफलता की कुंजी – #INA
1
अग्रवाल महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया सम्मान समारोह
अग्र माता पिता बैजनाथ अग्रवाल, मैमवती अग्रवाल व 80 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
आगरा। मेहनत भरी प्रतिभा के साथ अनुभव का साथ होना ही सफलता ही कुंजी है। मेधावी विद्यार्थियों के रूप में आज यहां प्रतिभाशाली विद्यार्थी और जीवन के खट्टे मीठे अनुभव को समेटे समाज के बुजुर्ग हैं। अग्रवाल महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन, उप्र लघु उद्योग निगम लि. के प्रदेशाध्यक्ष राकेश गर्ग, एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल, समाजसेवी सरजू बंसल, मुख्य वक्ता पूर्व विधायक महेश गोयल, सुरेश चंद गर्ग, नितेश अग्रवाल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, छोटेलाल बंसल ने सम्मलित रूप से महराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर इन्हीं वक्तव्य के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री विष्णु विहारी गोयल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल ने अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया। इस अवसर पर लगभग 80 मेधावी विद्यार्थी व अग्र माता-पिता के रूप में बैजनाथ-मैमवती अग्रवाल व समाज के बुजुर्गों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विष्मु विहारी गोयल ने इस अवसर पर कहा कि समाज की उन्नति के लिए युवाओं की मेहनत और बुजुर्गों का सानिध्य दोनों जरूरी है। संचालन शैलेन्द्र बंसल, कार्यक्रम संयोजक सुशील अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डॉ. मंजू बंसल, महेन्द्र बंसल, वीरेन्द्र गोयल, कृष्ण मुरारी गोयल, वीरेन्द्र कुमार जैन, सुरेश चंद अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, देवेन्द्र बंसल, अनिल अग्रवाल, गजेन्द्र अग्रवाल, फूलचंद बंसल, कुलवन्त मित्तल आदि उपस्थित रहे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link