यूपी – सियाराम के जयकारों संग धूमधाम से निकली दशहरा शोभायात्रा – #INA

4

श्रीराम व लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती कर किया शोभायात्रा का शुभारम्भ, जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर किया गया स्वागत

कालिया नाग का मर्दन करते श्रीहरि, गोवर्धन लीला, महाकाल और श्रीराम और रावण के बीच सजीव युद्ध की झांकियों ने किया सबसे अधिक आकर्षित

आगरा। शंखनाद और सियाराम के उद्घोष के साथ वीर हनुमान के गूंजते जयकारे। हाथों में आरती का थाल और स्वागत के लिए पुष्प लेकर अनुज लक्ष्मण संग विराजमान भगवान राम की आरती के लिए इंतजार करते श्रद्धालु। 500 वर्ष प्राचीन दशहरा शोभायात्रा (मंदिर श्रीराम चंद्र जी महाराज, जयपुरा-खातीपाड़ा लोहामंडी) आज 50 आकर्षक झांकियों संग ढोल नगाड़ों और बैंडबाजों संग धूमधाम से निकाली गई। शुभारम्भ भगवान राम व लक्ष्मण की आरती कर समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग, मुकेश जैन, रिंकेश अग्रवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया।

श्रीराम की वानर सेना और रावण की राक्षस सेना का सजीव युद्ध। वहीं रथ पर अनुज लक्ष्मण संग विराजमान भगवान राम और रावण के बीच भीषण युद्ध की झांकी हर श्रद्धालु को आकर्षित कर रही थी। हाथ में तलवार और रक्त से भरा कटोरा लिए राक्षकों का वध करती मां काली, कालिया नाग मर्दन कर नृत्य करते श्रीकृष्ण, पंचमुकी हनुमान जी, नटराज स्वरूप में ताण्डव करते भगवान शिव, महाकाल, गोवर्धन लीला, मां वैष्णों देवी जैसी झांकियां के आगे हर श्रद्धालु शीश झुकाता नजर या। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत के साथ बेटी की शिक्षा और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जारूक करने जैसी झांकिया भी थीं। अंत में था अनुज लक्ष्मण संग श्रीराम का डोला और वानर सेना जो रावण और रावण सेना से सुद्ध करते चल रहा थे। शोभायात्रा तोता का ताल, लोहामंडी बाजार, राजामंडी, एमजी रोड से होती हुई सेंट जोंस चैराहे पर पहुंची। जहां रावण दहन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, राहुल चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष तरुन सिंह, शरद चैहान, राजपाल यादव, हेमन्त प्रजापति, राजगद्दी प्रभारी कुमार गुरु कपूर, सर्व व्यवस्था प्रमुख रामदास कटारा, दीपक अग्रवाल, प्रेमा वर्मा, विक्रांत सिंह, दीपक सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मौनी पारीक, टीटू पंडित, शिवम मिश्रा, उपाध्यक्ष अजय जैन, अरिहंत जैन, नवयुवक मण्डल संयोजक दीपक सिंह, रोहित शर्मा, संतोष अग्रवाल, तुषार दीक्षित, मुकेश राजपूत, लिली गोयल, आशीष जैन, हर्ष यादव, पंकज कुमार, देव शर्मा, शुभम सिंह, पुष्पेन्द्र चैधरी, प्रमोद सिंगल हरिओम मित्तल बृजेश कुमार अग्रवाल वीरेंद्र अग्रवाल विनोद अग्रवाल विजय अग्रवाल रॉबिन जैन कामता प्रसाद अग्रवाल प्रवीण उपाध्याय मुरारी लाल गोयल पार्षद अवधेश अग्रवाल जी डॉक्टर अशोक अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष गौरव बंसल रितेश अग्रवाल अजय अग्रवाल बीएमजी पंकज गोयल राजीव जयराम अनिल जैन विनोद वर्मा मुरारी प्रसाद अग्रवाल कौशल सिंगल संदीप गोयल संजय सिंघल ने शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को सम्भाला।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button