खबर शहर , Agra News: डांडिया की मस्ती में झूमीं महिलाएं, पूनम बनीं विजेता – INA
कासगंज। श्री डीडू माहेश्वरी समाज की ओर से म्यूजिकल डांडिया और गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने डांडिया व गरबा नृत्य कर खूब मस्ती की। पूनम माहेश्वरी विजेता बनीं। द्वितीय स्थान पर रिचा माहेश्वरी व तृतीय स्थान पर निशी माहेश्वरी रहीं। सांत्वना पुरस्कार गौरी माहेश्वरी को दिया गया।महिलाओं ने बढ़-चढ़कर बड़े उत्साह और उमंग के साथ डांडिया और गरबा में हिस्सा लिया। उन्होंने एक के बाद एक रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें दर्शकों ने सराहा। पूनम माहेश्वरी को प्रथम पुरस्कार, रिचा माहेश्वरी को द्वितीय पुरस्कार, निशी माहेश्वरी को तृतीय पुरस्कार व गौरी माहेश्वरी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में इंदू, मोनिका अग्रवाल, पारुल शर्मा, राधिका गौड़ शामिल रहीं। इस दौरान माहेश्वरी समाज की वरिष्ठ महिला प्रतिभा रैदड़, सोमवती जाखेटिया, सुधा जाजू, लता गुप्ता, अलका शक्ची को सम्मानित किया गया। माहेश्वरी सभा के राजकुमार जाखेटिया ने प्रोत्साहन योजना के तहत समाज की एक दंपती को 51 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।