यूपी – Mainpuri News: समितियों पर किसानों को नहीं मिल रही खाद, भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि समितियों पर किसानों को खाद नहीं मिल रही है। डीएपी की खुले बाजार में और समितियों पर ब्लैक की जा रही है। ज्ञापन में किसानों को फसल की पैदावार के लिए डीएपी दिलाने की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष नवनीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय के पास नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा कि किसानों को इस समय फसल के लिए डीएपी की जरूरत है। किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है। समितियों पर दिन भर लाइन में लगने के बाद किसानों को शाम को खाली हाथ लौटना पड़ता है।
ज्ञापन में कहा है कि बाजार में दुकानों पर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। शिकायतों के बाद भी खाद की ब्लैक नहीं रुक रही है। ज्ञापन में कहा है कि अगर खाद की समस्या का 16 अक्तूबर तक समाधान नहीं कराया गया तो किसानों को साथ लेकर संगठन सड़कों पर उतरेगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की ही होगी। चरन सिंह, नीरज कुमार, ब्रजकिशोर, विमल यादव, मनोज कुमार, सुबोध मौजूद रहे।