यूपी – Bhadohi News: सपा विधायक के घर फंदा लगाकर जान देने वाली किशोरी की मां पहुंची कोर्ट, बोली- परेशान करता था युवक – INA
सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर आत्महत्या करने वाली किशोरी की मां की ओर से एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की याचिका को कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मामले की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी के पास जाने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त मामले में एक मुकदमा पहले ही दर्ज है। ऐसे में मामले में दूसरा मुकदमा दर्ज करने का सवाल नहीं उठता। किशोरी की मां ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर मोहल्ले के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाया था।
याचिका में उन्होंने कहा कि था कि युवक ने उनकी बेटी को झांसा देकर उसका वीडियो बना लिया और लगातार उसे ब्लैकमेल करता था। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को विवेचना अधिकारी के पास जाकर अपनी बात रखने की बात कही। मामले में सपा विधायक का पूरा परिवार कानून के शिकंजे में है।
कोर्ट में पेश हुए सपा विधायक जाहिद बेग
नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जेल में बंद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। सुबोध सिंह की अदालत ने सुनवाई के लिए 24 अक्तूबर की तारीख देते हुए विधायक को कोर्ट में लाने का निर्देश दिया। बेटे जईम बेग की रिहाई याचिका पर पुलिस आख्या न लग पाने के कारण सुनवाई मंगलवार के लिए टाल दी गई। पुलिस ने विधायक, पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है।