खबर शहर , Agra College: वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने प्राचार्य कार्यालय पर दिया धरना, बोले- करते रहेंगे कार्य बहिष्कार – INA
आगरा कॉलेज के संविदा कर्मचारियाें ने वेतन नहीं मिलने पर सोमवार को प्राचार्य कार्यालय पर धरना दिया। प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन देकर कहा कि वेतन जारी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। मामले में प्रभारी प्राचार्य मंगलवार को मंडलायुक्त से मुलाकात करेंगे।
कर्मचारियों का कहना है कि संविदा पर करीब 90 कर्मचारी कार्यरत हैं। महीने में 3800-4000 रुपये ही वेतन मिलता है। कई सालों से सेवाएं दे रहे हैं। वेतन हर महीने जारी नहीं किया जाता है। महंगाई है और दिवाली भी आने वाली है। वेतन बढ़ाने के लिए कई बार मांग भी कर चुके हैं।
प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल की अनुपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरके श्रीवास्तव से कर्मचारी मिले। उन्होंने मंगलवार को मंडलायुक्त से मिलकर समाधान कराने का भरोसा दिया है। प्रदर्शन में सीताराम सोलंकी, अश्वनी भारद्वाज, सुमित शर्मा, आशीष माहौर, आशीष गर्ग, आरबी सिंह आदि माैजूद रहे।