यूपी- Amethi News: विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताई कृषि अधिकारी की ऊपरी कमाई, कहा- 10 लाख महीना वसूल रहे साहब – INA

उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह एक बार फिर 15 अक्टूबर को सुर्खियों में हैं. विधायक राकेश प्रताप ने 15 अक्टूबर को खुले मंच से अमेठी कृषि अधिकारी (DAO)की काली कमाई बता डाली है. राकेश प्रताप ने कार्यक्रम के संबोधन के दौरान कहा कि कृषि अधिकारी की महीने की 10 लाख की ऊपरी कमाई है.

जनपद अमेठी के गौरीगंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के बागी विधायक का आज तेवर सातवें आसमान पर था. विधायक राकेश प्रताप सिंह 15 अक्टूबर को अमेठी में एग्रो डीलर शिप के अधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान राकेश प्रताप ने कहा, “न तो कृषि अधिकारी की सही नीति है और न ही इन लोगों की नियत सही है. इनकी कमाई का बोझ किसानों पर पड़ता है.”

बागी विधायक के तेवर हाई

राकेश प्रताप सिंह ने मंच से संबोधन करते हुए जिला कृषि अधिकारी राजेश यादव पर बरस पड़े. बातों ही बातों में विधायक का तेवर इतना हाई हो गया कि उन्होंने जनता में पैठ बनाने के लिए जिला कृषि अधिकारी की काली कमाई का राज ही खोल दिया. विधायक ने कहा कि जिला कृषि अधिकारी जनपद के एग्रो डीलर की हर दुकानों से महीने के 2 से 3 हजार रुपये वसूलते हैं. इतना ही नहीं विधायक ने ये भी कहा कि छापेमारी के नाम पर 1 से 2 लाख रुपये वसूलते है. ऐसे में कुल मिलककर जिला कृषि अधिकारी महीने के 10लाख रुपये की काली कमाई करते है, जिसका बोझ जिले के किसानों पर पड़ता है. विधायक का ये बयान काफी सुर्खियों में आ गया है.

ये कह रहे अधिकारी

जिला कृषि अधिकारी राजेश यादव से जब पूरे मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि अभी हम जनपद में नए आए हैं, जो भी आरोप है उसकी जांच की जाएगी, और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

जिस पर आरोप वही करेगा जांच

विधायक ने जिस कृषि अधिकारी पर 10 लाख की महीने की वसूली का आरोप लगाया है, वही कृषि अधिकारी राजेश यादव इस पूरे मामले में खुद ही जांच करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि जांच में क्या सामने आता है.


Source link

Back to top button