यूपी – Etah News: कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार सफाई कर्मियों पर गिरी गाज, शिकायत पर डीपीआरओ ने की कार्रवाई – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में कार्य में लापरवाही बरतने के कारण चार सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई संचारी रोग अभियान के तहत उनकी उदासीनता और कर्तव्यों की उपेक्षा के चलते की गई है। इन कर्मियों पर आरोप था कि वह नियमित रूप से अपने क्षेत्र में साफ-सफाई का काम ठीक से नहीं कर रहे थे। इससे इलाके में गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही थीं।

जिला पंचायती राज विभाग की ओर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकन ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कराई जा रही है। इसके बाद भी कर्मियों ने अपने काम में सुधार नहीं किया। क्षेत्रीय अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के बाद पाया कि सफाई कर्मियों ने संचारी रोग अभियान के तहत दी गई जिम्मेदारियों को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था।

इस लापरवाही के चलते ब्लॉक अवागढ़ हिनौना पर तैनात विजय कुमार, नीमखेड़ा पर कार्यरत विजयपाल और दोषपुर पर कार्य करने वाले राहुल की लापरवाही सामने आई। इसके साथ ही सकीट के गांव मलावन में तैनात बंटी की ओर से बरती गई उदासीनता के चलते चारों को निलंबित कर दिया।

डीपीआरओ कृष्ण कुमार सिंह चौहान ने बताया कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चार कर्मियों को निलंबित किया गया है। निरीक्षण में लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button