खबर शहर , Agra News: मुश्किल दिनों की मुश्किल हल करेगा इंसीनरेटरस – INA
कासगंज। छात्राओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा और स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए माध्यमिक बालिका स्कूलों में इंसीनरेटर एवं सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन की व्यवस्था की जाएगी। इससे माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाली लगभग 40 हजार छात्राओं को लाभ मिलेगा।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा उनके उत्थान के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा-छह से इंटर तक की छात्राओं को उन खास दिनों में स्कूल जाने में दिक्कत न हो इसके लिए अमर उजाला में सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की योजना है। विद्यालयों में नैपकिन तो मिलते हैं लेकिन उसे नष्ट करने की समस्या सामने आती है। इसको कहीं भी फेंक देने से जहां गंदगी फैल रही है, वहीं पर्यावरण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य के लिहाज से यह चिंताजनक है।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अब विद्यालयों में इंसीनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। इससे नैपकिन का इस्तेमाल कर वह इसे आसानी से नष्ट कर सकेंगी। लड़कियों के स्वास्थ्य, हाईजीन एवं साफ-सफाई के उद्देश्य से इस योजना को मंजूरी दी गई है। यह भी मानना है कि माहवारी को लेकर लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं। विद्यालय में इसकी व्यवस्था होने से स्कूलों में बालिकाओं की पढ़ाई छोड़ने की संख्या में भी कमी होने की उम्मीद है।