यूपी – Pilibhit News: अल्ट्राटेक लिखी बोरियों में भरकर बेचा जा रहा था नकली सीमेंट, दो दुकानें सील, जांच शुरू – INA

पीलीभीत में बिलगांव रोड पर स्थित गिरिराज इंडस्ट्रीज पर जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार रात छापा मारा। टीम ने मौके से नकली सीमेंट की 50 बोरियां और 97 खाली बोरियों बरामद की हैं। इन बोरियों पर अल्ट्राटेक लिखा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकान स्वामी की दोनों दुकानों को सील किया है।   

जानकारी के मुताबिक बिलगांव रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप गिरिराज इंडस्ट्रीज पर एसडीएम सदर महिपाल सिंह, नायब तहसीलदार पारुतोष द्विवेदी, बांट माप अधिकारी लक्ष्मीकांत सहित जीएसटी और सेल टैक्स टीम ने मंगलवार की रात छापा मारा। टीम ने दुकान से डालमिया और सम्राट कंपनी के सीमेंट की 1200 बोरियां छापे के दौरान बरामद की। यह सीमेंट 2023 में रिजेक्ट किया जा चुका था। 


बोरियों में भरा जाता था रिजेक्ट सीमेंट 

अल्ट्राटेक कंपनी के नाम की 50 बोरियों में नकली सीमेंट बरामद हुआ है। जांच में पता चला है कि दुकान स्वामी डालमिया और सम्राट की डालमिया और सम्राट कंपनी के रिजेक्ट सीमेंट को मजदूरों से अल्ट्राटेक लिखी बोरियों में भरकर बिक्री के लिए सप्लाई करता था। 

छापे के दौरान अल्ट्राटेक लिखी 97 खाली बोरियों सहित नकली सीमेंट की 50 बोरियों भी बरामद की गई हैं। अल्ट्राटेक कंपनी के एरिया मैनेजर ने भी सीमेंट को नकली बताया है। जिला प्रशासन ने कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए दुकान स्वामी की दोनों दुकानों को सील कर दिया है। . की कार्रवाई शुरू कर दी है।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button