यूपी – IIT BHU का 13वां दीक्षांत समारोह : 60 मेधावियों को 125 मेडल और प्राइज, बीटेक छात्रा को सबसे ज्यादा 12 गोल्ड – INA
आईआईटी बीएचयू का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्तूबर को मनाया जाएगा। 2023-24 के पास आउट मेधावियों की सूची जारी हो गई है। इस बार कुल 60 मेधावियों को 125 मेडल और प्राइज दिए जाएंगे। इनमें 99 मेडल और 26 प्राइज। इन 99 मेडल में भी 97 गोल्ड, एक सिल्वर और एक प्रिंस ऑफ वेल्स मेडल है।
इस बार के दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा 17 मेडल और प्राइज इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की बीटेक की छात्रा भव्या मल्होत्रा को मिलेंगे। इसमें 12 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कैश प्राइज हैं। भव्या को उत्कृष्ट प्रदर्शन और अद्भुत नेतृत्व क्षमता के लिए डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से भी नवाजा जाएगा।
वहीं, बीटेक कोर्स में ओवरऑल टाॅप करने के लिए केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य कुमार को प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल दिया जाएगा। आदित्य को कुल नौ गोल्ड मेडल और प्राइज मिलेंगे। इसमें छह गोल्ड और तीन प्राइज हैं। इसके अलावा, बाकी के 58 मेधावियों में बीटेक, एमटेक और पीएचडी के पासआउट छात्र हैं।