यूपी – Sir Syed Day: एएमयू में शुरू हुआ सर सैयद डे, विक्टोरिया युग के रथ से पहुंचे अतिथि – INA
एएमयू में सर सैयद डे पर सुबह कुरान ख्वानी और चादर पोशी के साथ सर सैयद को याद किया गया। सैयद ए गुलिस्तां पार्क में सर सैयद डे के कार्यक्रम के लिए मंच और बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्य अतिथि फिल्मकार मुजफ्फर अली और वीसी प्रो नईमा खातून ने कार्यक्रम का आगाज विक्टोरिया युग के रथ से पधार कर किया।
135 साल पुराने राइडिंग क्लब ने उनके सम्मान में परेड की। जिसके बाद अतिथियों ने मंच पर अपनी-अपनी जगह ली। कार्यक्रमक में विशेष अतिथि बतौर स्नेहलता श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त आईएएस और पूर्व सचिव, विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा महासचिव, लोकसभा), जया वर्मा सिन्हा (सेवानिवृत आईआरटीएस तथा पूर्व अध्यक्ष, भारतीय रेलवे बोर्ड) और अजय चौधरी, आईपीएस (विशेष आयुक्त यातायात दिल्ली पुलिस और लेखक) ने शिरकत की। भाषण की शुरुआत रजिस्ट्रार ने की।
प्रोफेसर फ्रांसिस हुईं ऑनलाइन शामिल
सर सैयद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार कोलंबिया विवि की प्रोफेसर फ्रांसिस को दिया गया है। उन्होंने सर सैयद अहमद खान के मिशन को सराहा। शेर भी पढ़ा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के साथ दो लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है।