खबर शहर , Varanasi Weather: काशी में दीपावली पर दिन में हल्की धूप, रात में रहेगी गुलाबी ठंड; पिछले साल ऐसा था मौसम – INA
दीपावली पर मौसम साफ रहेगा। दिन में हल्की धूप और रात में गुलाबी ठंड रहेगी। इसी तरह का मौसम पिछले छह साल से देखने को मिल रहा है। तापमान भी पिछले साल की तरह ही रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 17 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इस सप्ताह चक्रवाती तूफान दाना की वजह से नम हवाओं के साथ बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया।
शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा दिखने के साथ ही रात में सिहरन है। मंगलवार को दिन में धूप जरूर रही, लेकिन हवा में नमी की वजह से उसका असर कम रहा। यही कारण रहा कि रात में गुलाबी ठंड जैसा मौसम रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि अधिकतम तापमान इस सप्ताह 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
पिछले छह साल में दीपावली के दिन का तापमान