यूपी – मुनाफ पटेल से खास बातचीत : खेल पर काम करने में लगता है मन, कमेंट्री में नहीं; इस कार्यक्रम में लिया हिस्सा – INA
खेलों के प्रति लोगों के नजरिये में बदलाव हुआ है। अभिभावक अब पढ़ाई के साथ खेलों में भी बच्चों को . बढ़ा रहे हैं। गंजारी स्टेडियम बनने पर पूर्वांचल क्रिकेट का हब बन जाएगा। यह बातें भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे मुनाफ पटेल ने अमर उजाला से बातचीत में कहीं।
मुनाफ ने कहा कि कामयाब खिलाड़ी शॉर्टकट की जगह खेल पर ध्यान देता है। खेल में भारत की रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुधरी है। . और भी बेहतर होगा। कहा कि वे भी एकेडमी का संचालन करेंगे। खेल पर काम करने में मन लगता है, कमेंट्री में नहीं। इससे पूर्व आईआईटी बीएचयू के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि खेलने से कोई थकता नहीं है।
इससे खिलाड़ी को ऊर्जा मिलती है। बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी और की राह पर चलने की जगह अपनी अलग राह बनाएं और मंजिल तय करें। अपने खेल में विशेषज्ञता हासिल करें। पढ़ाई के बाद खेल खिलाड़ी को रिलैक्स करता है। मुनाफ ने आर अश्विन से जुड़े रोचक पल भी साझे किए।