खबर शहर , Railway News : आज से चार दिन प्रयागराज नहीं आएगी वंदे भारत, 69 ट्रेनों का रूट रेलवे ने बदला – INA

प्रयागराज जंक्शन यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए रेलवे का मेगा ब्लॉक शुक्रवार 18 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। इस वजह से अगले चार दिन वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज जंक्शन नहीं आएंगी। इसके अलावा प्रयागराज से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन 18 से 21 अक्तूबर तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही होगा। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी।

दरअसल महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा प्रयागराज यार्ड की रिमॉडलिंग की जा रही है। इस वजह से प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली 69 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। फिलहाल वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत का प्रयागराज जंक्शन पर 18 से 21 अक्तूबर तक आगमन-प्रस्थान नहीं होगा। वाराणसी से दोनों वंदे भारत वाया लखनऊ, कानपुर होकर संचालित होंगी। इसके अलावा आगरा-वाराणसी वंदे भारत 19 से 21 अक्तूबर तक प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी।


हमसफर, बीकानेर एक्सप्रेस का भी सूबेदारगंज से होगा संचालन

प्रयागराज एक्सप्रेस की तरह ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही दिल्ली हमसफर , प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन होगा। 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर 18, 20 अक्तूबर, 22437 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल 19, 21 अक्तूबर, 12276 नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर 18, 19 अक्तूबर को आएगी।

इसी तरह 12403 प्रयागराज-बीकानेर 19, 21 अक्तूबर, 20403 प्रयागराज-बीकानेर 18, 20 अक्तूबर, 12404 बीकानेर-प्रयागराज 18, 20 अक्तूबर, 20404 बीकानेर-प्रयागराज, 19 अक्तूबर को सूबेदारगंज स्टेशन पर ही आएगी। वहीं 12293 लोकमान्य तिलक-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस 18 अक्तूबर, 12294 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक दुरंतो 19 अक्तूबर, 22968 प्रयागराज-अहमदाबाद 18 अक्तूबर को सूबेदारगंज स्टेशन से ही संचालित होगी।


प्रयागराज-निजामुद्दीन समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में रिमॉडलिंग की वजह से प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन समेत कई ट्रेनें 18 से 21 अक्तूबर तक अलग-अलग तिथि पर निरस्त रहेंगी। 04123 प्रयागराज-निजामुद्दीन 20 अक्तबर, 04124 निजामुद्दीन-प्रयागराज 17, 21 अक्तूबर, 09526 नाहरलगुन-हापा 19 अक्तूबर, 04146 दिल्ली-सूबेदारगंज 18 अक्तूबर, 02421 सूबेदारगंज-दिल्ली 20 अक्तूबर, 02422 दिल्ली-सूबेदारगंज 21 अक्तूबर, 02417 प्रयागराज-दिल्ली 18 अक्तूबर, 02418 दिल्ली-प्रयागराज 19 अक्तूबर, 09062 गाजीपुर सिटी-उधना 18 अक्तूबर, 04181 सूबेदारगंज-कानपुर मेमू, 04182 कानपुर-सूबेदारगंज मेमू, 04193 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज और 04194 सूबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू 18 से 21 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी।


जंक्शन की जगह छिवकी में होगा कई ट्रेनों का ठहराव
 

शुक्रवार 18 अक्तूबर से 21 अक्तूबर की अवधि में प्रयागराज जंक्शन आने वाली कई ट्रेनें वाया छिवकी संचालित होंगी। इसमें लोकमान्य तिलक-जयनगर, जयनगर-लोकमान्य तिलक, ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड, बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड , मऊ-लोकमान्य तिलक, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा, दुर्ग-नवतनवा, नौतनवा-दुर्ग, उधना-दानापुर,दानापुर-उधना, एरीच रोड-पटना, सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-सिकंदराबाद, हावड़ा-जोधपुर, बीकानेर-हावड़ा, सियालदाह-अजमेर, अजमेर-सियालदाह, गुवाहाटी-बीकानेर, रामेश्वरम-बनारस, बनारस-रामेश्वरम प्रमुख रूप से शामिल है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button