खबर शहर , रुनकता बवाल: पथराव के बाद तमंचे लहराए, सांप्रदायिक तनाव…पुलिस फोर्स तैनात – INA
आगरा के थाना सिकंदरा के रुनकता कस्बे में बुधवार रात एक मकान का ताला तोड़ने पर हुए विवाद के बाद दो समुदायों में टकराव हुआ। मारपीट, पथराव से अफरातफरी मच गई। बवाल करने वालों ने तमंचे भी लहराए। सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। आरोपियों के खिलाफ बृहस्पतिवार रात तक केस दर्ज नहीं किया जा सका था।
पुराने बाजार में गुड्डू सिंह का मकान है, जिसमें किराएदार रहते हैं। बुधवार रात करीब 11 बजे गुड्डू के भतीजे सोनू ने मकान में बाहर से ताला लगा दिया। कुछ समय बाद दीपू ताला तोड़ने आया। दीपू को ताला तोड़ने से कस्बे के ही अकरम खां ने मना किया।
इस पर दीपू व अकरम पक्ष में मारपीट होने लगी। कुछ देर बाद दीपू पक्ष के कई लोग पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट, पथराव होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक पक्ष के लोगों के हाथों में तमंचे भी थे। पथराव से भगदड़ मच गई। सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस और एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। अकरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।