खबर शहर , रामपुर कोर्ट: आजम-अब्दुल्ला के पक्ष में सपा नेता समेत दो ने दी गवाही, दो पैन कार्ड केस में 24 को होगी सुनवाई – INA
दो पैन कार्ड मामले में जेल में बंद सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के पक्ष में शाहबाद के सपा नेता समेत दो लोगों ने कोर्ट में पेश होकर गवाही दी। दोनों की गवाही पूरी होने के बाद कोर्ट ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तीन गवाहों को पेश होने के आदेश दिए हैं। अब इस मामले की सुनवाई 24 अक्तूबर को होगी।
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड रखने का मामला सिविल लाइंस थाने में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में दर्ज कराया गया था, जिसमें सपा नेता आजम खां को भी नामजद किया गया था। यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में उनके द्वारा पेश की गई 32 गवाहों की सूची में शामिल सपा नेता हरज्ञान सिंह यादव और जाहिद खां पेश हुए।
सहायक अभियोजन अधिकारी स्वदेश शर्मा ने उनसे जिरह की उनकी गवाही पूरी हो गई है। कोर्ट ने इस मामले में गवाह बनाए गए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार समेत तीन गवाहों को तलब किया है। इस मामले की सुनवाई 24 अक्तूबर को होगी।