खबर शहर , Mahakumbh : जूना से अलग गुरुदत्त अखाड़े ने किया सात महामंडलेश्वर बनाने का एलान, 26 अक्तूबर को होगी ताजपोशी – INA
महाकुंभ से पहले संन्यासियों के सबसे बड़े जूना अखाड़े से अलग श्रीपंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़े का एलान हो गया है। शुक्रवार को ही नए गुट ने आचार्य महामंडलेश्वर समेत सात महामंडलेश्वर बनाने की घोषणा भी कर दी। 26 अक्तूबर को इनका पट्टाभिषेक होगा। इनके आशीर्वचन के लिए देश भर से संतों को आमंत्रित किया गया है।
श्रीपंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़े के संस्थापक अध्यक्ष महंत चैतन्य गिरि हैं। जबकि, हाल में ही ब्रह्मलीन हुए गोल्डन बाबा के शिष्य व गुजरात के आदित्यानंद गोल्ड गिरि सह संस्थापक हैं। आदित्यानंद गोल्ड गिरि ने ही शुक्रवार को सात महामंडलेश्वरों के पट्टाभिषेक का एलान किया।
उन्होंने अमर उजाला को बताया कि जूना अखाड़े में धर्माचार्य के बड़े पदों के सर्टिफिकेट गरीब-कमजोर संतों को नहीं मिल पाते। इसके लिए मोटे चढ़ावे की अपेक्षा होती है। इसे पूरा न कर पाने वाले संतों ने ही अलग पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा बनाया है।