यूपी – Kanpur: प्रयागराज में ब्लाक, दो से 10 घंटे देरी से पहुंचीं ट्रेनें, यात्री हुए परेशान – INA
वाया कानपुर होकर दिल्ली, हावड़ा और झांसी के लिए जाने वाली कई ट्रेनें शनिवार को कई घंटे देरी से आईं। इसमें वाराणसी नई दिल्ली वंदेभारत 22415 समेत कई सुपरफास्ट और स्पेशल ट्रेनें शामिल रहीं। यह समस्या प्रयागराज स्टेशन पर 18 से 21 अक्टूबर तक चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लिए गए ब्लॉक के चलते हुआ है। ट्रेनें वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए प्रयागराज-फतेहपुर रूट की जगह लखनऊ की ओर से कानपुर आ रही हैं।
ट्रेनों की लेटलतीफी के वजह से रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने ट्रेनों का हाल जानने के लिए बार बार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। कुछ यात्रियों ने रेलवे के एक्स अकाउंट पर ट्रेनों की देरी की शिकायतें पोस्ट की। वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस 22415 सुबह वाराणसी से रवाना हुई। यह अपने रोजाना के निर्धारित समय 9:26 की जगह शाम 4:27 बजे सेंट्रल स्टेशन आई। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन पर चार दिन का ब्लॉक लिया गया है।