यूपी- उपचुनाव: मैनपुरी में कल तेज प्रताप यादव करेंगे नामांकन, मौजूद रहेगा पूरा परिवार; अखिलेश भी हो सकते हैं शामिल – INA
उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है. सोच समझ कर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है्ं. इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. तेज प्रताप 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
बताया जा रहा है कि नामांकन दाखिल करने से पहले तेज प्रताप यादव नेता जी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल जाएंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे उसके बाद वो नामांकन दाखिल करने कार्यालय जाएंगे. इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव और सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे. खबर ये भी है कि अखिलेश भी तेज प्रताप के साथ जा सकते हैं.
अखिलेश के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट
करहल सीट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी, इसके बाद उन्होंने इस सीट को छोड़ने का फैसला किया था. ये सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी के खाते में रही है. ऐसे में सपा ने इस सीट से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है. 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू होने के बाद वो सोमवार को अपना नामांकन करेंगे.
अखिलेश यादन ने तेज प्रताप को बनाया उम्मीदवार
चुनाव को लेकर उन्होंने तेज प्रताप ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, वो लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनमें जोश भर रह रहे हैं. तेजप्रताप आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दामाद हैं और वो सपा की तरफ से मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे में अखिलेश ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए तेज प्रताप को मैदान में उतारा है.
13 नवंबर को होगा मतदान
करहल सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शाक्य चेहरे पर दांव खेला है. पार्टी प्रमुख ने यहां से अवनीश कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं बीजेपी ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं, पार्टी ने अभी तक इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. सपा का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं. उत्तर-प्रदेश में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
Source link