खबर आगरा: दो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज – Bharat Tv News. – INA
आगरा। दो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपित खुद को दिल्ली से संचालित एक नेशनल हिंदी न्यूज चैनल का पत्रकार बताते थे। 25,000 रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर से बचाने के नाम पर उसके परिवार से 60,000 रुपये वसूलने वाले अब जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से वांछित बदमाश की तलाश कर रही थी, जिसके खिलाफ 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी बीच, आगरा में टिंकू और सचिन नाम के दो युवक, जो अलग-अलग न्यूज चैनल से जुड़े होने का दावा करते थे, आरोपी के परिवार से संपर्क कर एनकाउंटर का भय दिखाते हुए रुपये ऐंठने में सफल हो गए।
गौरतलब है कि आरोपी युवक की पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लग गई थी। इस घटना के बाद आरोपी के पिता ने जब फर्जी पत्रकारों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया। इससे गुस्साए पिता ने खेरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फर्जी पत्रकारों की तलाश की जा रही है। इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि कैसे कुछ लोग अपराध के नाम पर समाज में भय का माहौल बनाकर व्यक्तिगत लाभ उठा रहे हैं।
Post Views:
9