खबर शहर , UPPSC : सहायक अभियंता के 250 पदों पर भर्ती की तैयारी, आयोग को मिला अधियाचन, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया – INA
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) जल्द ही सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है और भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने में आ रही तकनीकी अड़चन को भी दूर कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में ही स्पष्ट कर दिया था कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना के संदर्भ में शासन के अनुमोदन के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, कैलेंडर में प्रस्तावित आरक्षित तिथियों में से किसी एक तिथि पर सहायक अभियंता भर्ती के लिए सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जनवरी 2024 तक आयोग को सहायक अभियंता के तकरीबन 100 पदों का अधियाचन मिल चुका था। बाद में विभागों की ओर नए पदों का अधियाचन भी आयोग को भेजा गया। यूपीपीएससी को अब तक तकरीबन 250 पदों का अधियाचन मिल चुका है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को लेकर शासन से हरी झंडी मिल चुकी है।