खबर शहर , परेशानी बरकरार: पीडब्ल्यूडी ने बड़े गड्ढे तो भर दिए, लेकिन छोटे गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया – INA
पनेहरा-अतरौली मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने बड़े गड्ढे तो भरवाए हैं, लेकिन छोटे गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया है। इससे ग्रामीणों की परेशानी बरकरार है। अनाज और आलू लदी ट्रैक्टर ट्रालियां इन गड्ढों की वजह से आए दिन पलट रही हैं।
अतरौली-पनेहरा मार्ग पर गांव नौरथा, कमालपुर, नहल, रजातऊ और बलीपुर के पास काफी समय से बड़े-बड़े गड्ढे थे। तमाम शिकायतों, मांग और शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने बड़े गड्ढों को भरवाया है, लेकिन छोटे-छोटे गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया है। इससे आए दिन किसानों की अनाज, सब्जियों से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां पलट रही हैं।
विभाग ने सिर्फ बड़े गड्ढे भरवाए हैं। छोटे गड्ढे वैसे ही छोड़ दिए हैं। इन गड्ढों में पहिया जाते ही बैलेंस बिगड़ता है और ट्राली पलट जाती है। – अंशुल सोलंकी, गांव चितनगला।
अतरौली-पनेहरा मार्ग निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही है। यह 22 गांवों को अतरौली मुख्यालय व मंडी से जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है। – राकेश चौधरी, कमालपुर।
अतरौली-पनेहरा मार्ग पर सभी गड्ढों को पूरी तरह भरवा दिया गया है। लोगों को किसी तरह की समस्या न हो इसका प्रयास रहता है। – अंकुश गणेश, अवर अभियंता, लोनिवि।