रेलवे में ट्रैकमैनों को जूनियन इंजीनियर(जेई), सुपरवाइजर व लोको पायलट बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें जनरल डिपार्टमेंटल एग्जाम देना होगा। कुल 221 पदों के लिए आवेदन दिसंबर में होगा तथा परीक्षा जनवरी में कराई जाएगी।
खास बात यह है कि ट्रैकमैनों के हितों के लिए संघर्ष कर रही एनई रेलवे मजदूर यूनियन के निरंतर प्रयासों से ट्रैक पर कार्य करने वाले ग्रुप डी श्रेणी के ट्रैकमैनों के लिए यह मौका दिया गया है। यूनियन के मंडल मंत्री आनएन गर्ग ने बताया कि जनरल डिपार्टमेंटनल एग्जाम के माध्यम से अब ट्रैकमैंन लोको पायलट, सुपरवाइजर बन सकेंगे।
जनवरी में परीक्षा कराई जाएगी
इससे इंजीनियरिंग विभाग के ग्रुप डी कर्मचारियों क़ो प्रमोशन और अन्य विभागों मे जाने के अवसर मिलने से राहत हो जाएगी। प्रमोशन के लिए कुल 221 पोस्ट हैं, जिनके लिए 21 दिसंबर से आवेदन शुरू किया जाएगा तथा जनवरी में परीक्षा कराई जाएगी।