यूपी- यह हत्या है… अपने गोद लिए कुत्ते की मौत पर नोएडा पुलिस पर भड़कीं महुआ मोइत्रा – INA
तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कुछ महीने पहले एक कुत्ते को गोद लिया था, जिसको उन्होंने शेल्टर होम में छोड़ा था. उसकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई, जिसको लेकर महुआ मोइत्रा एक्स पर पोस्ट कर खूब बसरती हुई नजर आईं. उन्होंने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कहा कि यह हत्या है. इसके साथ ही उन्होंने पटाखों पर सख्ती से बैन लगाने की अपील की.
महुआ मोइत्रा ने एक्स पर लिखा, “हेलो, नोएडा पुलिस जिन पुनर्वसन शिशुओं को मैंने बचाया था. उनमें से एक की हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. नोएडा में लगातार पटाखे जलाए जा रहे हैं, जिसके विस्फोट से ऐसा हुआ. यह हत्या है. उन्होंने आगे अपील करते हुए लिखा कि क्या आप कृपया पटाखों पर सख्ती से प्रतिबंध लागू कर सकते हैं?”
Hello @noidapolice @CP_Noida – one of my rescued rehab babies just died of cardiac arrest at @SmartSanctuary Noida due to explosive non stop banned firecrackers. This is murder. Can you please enforce the ban? Shameful
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 20, 2024
शेल्टर होम की मालिक ने क्या बताया?
यह घटना नोएडा के एक शेल्टर स्मार्ट सैंक्चुअरी में हुई, जहां मोइत्रा का कुत्ता, गुड्डू रहता था, जिसे उन्होंने हाल ही में गोद लिया था. इस घटना को लेकर शेल्टर होम की मालिक कावेरी राणा ने बताया कि कुत्ते की मौत कैसे हुई. उन्होंने महुआ मोइत्रा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “जानवरों के डॉक्टर ने कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि की. मैं वहीं थी जब तेज आवाज वाले पटाखों की एक लड़ी लगातार फूटी, जिससे हमारा गुड्डू तब तक हाइपरवेंटिलेशन में चला गया जब तक कि उसने हार नहीं मान ली!”
महुआ मोइत्रा ने जून में लिया था गोद
कावेरी राणा ने बताया कि पटाखों की वजह से पहले ही सड़कों पर रहने वाले जानवर परेशानी में हैं. अब दिवाली नजदीक आने पर हालात और खराब होने की आशंका है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शेल्टर में भी बाकी जानवरों की हालत नाजुक बनी हुई है. वह डर की वजह से छुपे हैं, जिन्हें दवाई दी जा रही है. महुआ मोइत्रा ने गुड्डू (मृतक कुत्ते) को जून में गोद लिया था, जब उसके किसी गाड़ी के नीचे आने की वजह से दोनों पैर खराब हो गए थे. तब महुआ ने ही उसे शेल्टर होम भिजवाया था और वो ही उसका खर्चा उठाती थीं.