खबर शहर , Agra University: आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार नहीं बंट सकेंगे 33 पदक, जानें क्या है वजह – INA

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का 90वां दीक्षांत समारोह 22 अक्तूबर को है। इस बार 33 पदक नहीं बंट सकेंगे। इधर, विवि प्रशासन अब तक पदक की सूची तय नहीं कर सका है। पदक निर्धारण कमेटी को संबंधित पाठ्यक्रमों के टॉपर्स के नाम तक नहीं मिल पाए हैं। पदकों की सूची तैयार होने पर उसे सार्वजनिक कर आपत्तियां प्राप्त की जानी है। इसके बाद अंतिम सूची बन सकेगी।

शुक्रवार दोपहर कुलपति प्रो. आशु रानी ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की बैठक ली। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को जल्द पदकों की सूची तैयार कराने के निर्देश दिए। परीक्षा नियंत्रक ने दो दिनों में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सूची का अंतिम मिलान किया जा रहा है।

एमबीबीएस प्रथम और एमफिल के पदक नहीं

आंबेडकर विवि में सत्र 2024-25 का दीक्षांत समारोह होना है। इसी साल 5 मार्च को 89 वें दीक्षांत समारोह में कुल 120 पदक बांटे गए थे। इस साल पदकों की संख्या कम ही रहेगी। एसएन मेडिकल कॉलेज का अटल विवि से संबद्ध होना और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से मास्टर ऑफ फिलासफी (एमफिल) डिग्री कोर्स की मान्यता समाप्त होने के कारण इन कोर्सों के मेडल स्वत: समाप्त हो गए। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की वजह से कई कोर्सों के प्रश्नपत्र बदलने के कारण भी मेडल की संख्या में कमी आएगी।

नहीं मिलेंगे ये पदक

– एमफिल केमिस्ट्री के लिए दिया जाने वाला पं. गोपीचंद्र शर्मा स्मृति स्वर्ण पदक।

– एमफिल फिजिक्स के लिए आरपी शर्मा स्मृति स्वर्ण पदक।

– एमफिल गणित के लिए शंकरलाल अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक।

– एमफिल गणित के लघु शोध के लिए सर्वेश कुमार आर्य स्मृति स्वर्ण पदक।

– एमफिल जूलॉजी के लिए नत्थालाल वार्ष्णेय स्मृति स्वर्ण पदक।

– एमफिल सांख्यिकी के लिए एमपी गौतम स्वर्ण पदक।

– एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल एनाटॉमी के लिए डॉ. बजीर सिंह सरीन स्वर्ण पदक।

– एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल एनाटॉमी के लिए ही केहर सिंह चौके पदक।

– एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल में फिजियोलॉजी के लिए आरके शर्मा स्वर्ण पदक।

– इसके अलावा परास्नातक कोर्स, आवासीय संस्थान, मेडिकल के यूजी और पीजी कोर्सों में पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण भी करीब दो दर्जन मेडल दीक्षांत समारोह से बाहर हो जाएंगे।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button