खबर शहर , ठगी का तरीका: युवती के साथ जा रहे युवक को रोका, एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर लिए 23 हजार.. पुलिस भी रह गई हैरान – INA
एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर लोगों के साथ ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा के गांव ढोरनपुर निवासी मुख्य आरोपी अभिषेक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
सोमवार को मिर्गी का दौरा पड़ने पर आरोपी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस बदायूं जनपद से भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। मौलागढ़ के रहने वाले राकेश ने जनपद बदायूं के गांव ढोरनपुर निवासी अभिषेक व दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
अभिषेक पर आरोप है कि उसने पंचशील कॉलोनी के राजू को डरा धमकाकर 23 हजार रुपये की ठगी कर ली। राजू ने बताया कि वह बिलारी में कौशल विकास केंद्र में पढ़ता है। 13 अक्तूबर की शाम वह साथ में काम करने वाली बिसौली तहसील की युवती को घर छोड़ने जा रहा था।
पथरा के समीप कार सवार युवकों ने उसे रोक लिया। खुद को एलआईयू और मानवाधिकार में बताकर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद युवती को वापस भेज दिया। जबकि उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर बिसौली के आसफपुर के जंगल में ले गए।
यहां मारपीट और गालीगलौज कर 23 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद छोड़ दिया। इसी तरह 16 अक्टूबर को मौलागढ़ के राकेश को भी आरोपियों ने शिकार बनाया। बदायूं से लौटते समय उसे और उसके साथ काम करने वाली युवती को रोक लिया।
जेल भेजने का डर दिखाकर 50 हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर बाइक लेकर चले गए।रविवार को लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।
आपराधिक कुंडली खंगाल रही पुलिस
अभिषेक बदायूं जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव ढोरनपुर का रहने वाला है। उस पर एलआईयू इंस्पेक्टर, मानवाधिकार का पदाधिकारी बनकर लोगों से ठगी का आरोप लगा है। अब पुलिस उसके गृह जनपद में उसकी आपराधिक कुंडली तलाश रही है। साथ ही उसके साथियों को भी तलाश जा रहा है।
मुख्य आरोपी समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को मिर्गी का दौरा पड़ा था, उसे प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तबीयत में सुधार होने पर जेल भेजा जाएगा। -रेनू रानी, प्रभारी निरीक्षक चंदौसी