यूपी – बिन डिग्री बन गया डाॅक्टर: इलाज करता मिला 12वीं पास झोलाछाप, क्लीनिक किया सील… ऑनलाइन मिली थी शिकायत – INA
मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में ईदगाह के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक झोलाछाप के क्लीनिक पर छापा मारा। डिप्टी सीएमओ विकास कुमार सिंह को आईजीआरएस पर शिकायत मिली थी कि एक रात की मस्जिद के पास एसएन मेमोरियल के नाम से अवैध क्लीनिक का संचालन हो रहा है।
डिप्टी सीएमओ अपनी टीम के सात वहां पहुंचे तो उन्हें एसएन मेमोरियल क्लीनिक पर झोलाछाप रिजवान अली मरीजों का उपचार करता मिला। बोर्ड पर शैक्षिक योग्यता बीएनवाईएस, एमडी लिखी थी। जबकि रिजवान अली 12वीं पास निकला। क्लीनिक पर पांच मरीज भी मौके पर मिले, जिनमें से दो हाथ कटने पर पट्टी कराने आए थे।
क्लीनिक से कई दवाइयां भी बरामद हुईं। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन सीएमओ कार्यालय में नहीं है। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के आरोप में विभाग ने गलशहीद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।