खबर शहर , Phulpur Election :फूलपुर सीट कांग्रेस के पाले में जाने से सपाइयों की उड़ी नींद,सपा घोषित कर चुकी है प्रत्याशी – INA
समाजवादी पार्टी (सपा) के फूलपुर सीट छोड़ने की सिद्धांत: बात तय होने और इसे कांग्रेस को दिए जाने के स्पष्ट संकेत ने सपाइयों की नींद उड़ा दी है। सपा यहां से मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। उनके मुताबिक, ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ और वह बुधवार को 11 बजे नामांकन भी करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सपा जिलाध्यक्ष ने भी ऐसी चर्चाओं को खारिज किया है।
नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आते ही फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को दो प्रत्याशियों की ओर से नामांकन भी दाखिल किया गया। सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी भी बुधवार को नामांकन की तैयारी कर चुके हैं। मगर, देर शाम लखनऊ से आई खबरों ने सारे सियासी समीकरण बदल दिए।
खबर यह आई कि सपा यह सीट छोड़ने जा रही है। यहां अब कांग्रेस लड़ेगी। हालांकि, सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साथ मौजूद सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव को फोन थमाते हुए पुष्टि करने की बात कही। जिलाध्यक्ष ने भी यही दोहराया कि इन चर्चाओं में कोई दम नहीं।
मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा, मैं बुधवार को दल-बल के साथ सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा। इस सवाल पर कि अगर हाईकमान ने यह सीट कांग्रेस को दे दी तो भी क्या वह चुनाव लड़ेंगे, सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा, उसे मानेंगे। पार्टी चाहेगी तो चुनाव लड़ेंगे, अन्यथा नहीं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी फूलपुर सीट मिलने की बात से इन्कार किया। कहा, अभी इसमें दम नहीं है।