यूपी- अमेरिका ने मंगाई UP की रिवॉल्वर, 10 हजार ‘वेब्ले-455’ का मिला ऑर्डर; हरदोई की आर्म्स फैक्ट्री में बनाई जा रही – INA
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से आगे बढ़ रहा है. लखनऊ से सटे हरदोई जिले के संडीला में स्थित ‘Webley Scott india’ की नई इकाई में रिवॉल्वर बनाने का काम शुरू हो गया है. बड़ी बात यह है कि हरदोई में बन रही इस रिवॉल्वर का डंका यूरोप के कई देशों में बज रहा है. अभी-अभी इस ‘मेड इन इंडिया’ रिवॉल्वर की मांग अमेरिका से आई है. यहां से 10 हजार से अधिक रिवॉल्वर की सप्लाई मांगी गई है, जो हरदोई और यूपी के लिए गौरव की बात है. वैसे पूर्व से संडीला अपने लड्डू के लिए प्रसिद्ध है.
हरदोई के संडीला में लगी ‘Webley Scott india’ रिवॉल्वर की कंपनी ने रिवॉल्वर का तेजी से उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसकी सप्लाई देश के विभिन्न प्रदेशों में की जा रही है. इस बेहतरीन रिवॉल्वर को डिफेंस में भी भेजा जा रहा है. अब अमेरिका से 10,455 रिवॉल्वर का ऑर्डर इस कंपनी को मिला है. बताते चलें कि करीब 100 साल पहले ब्रिटेन में बनने वाली इस रिवॉल्वर को बंद कर दिया गया था. कम वजन की बेहतरीन मारक क्षमता वाली इस रिवॉल्वर का अपना इतिहास है.
‘Webley Scott india’ रिवॉल्वर में बेहतरीन खूबियां
कंपनी के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस रिवॉल्वर के उत्पादन की प्रक्रिया हरदोई के संडीला में शुरू हो गई है. यहां पर ‘455’ नंबर की रिवॉल्वर की सप्लाई और निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बड़ी बात यह है कि डिफेंस, देश के कई प्रदेशों के साथ-साथ अब इसकी मांग अमेरिका से भी आई है. यहां से 10,455 रिवॉल्वर का ऑर्डर मिला है, जिसकी खेप जल्द ही अमेरिका भेज दी जाएगी. इसके साथ ही विदेश रिवॉल्वर सप्लाई करने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बनने जा रहा है.
इस रिवॉल्वर की खूबियां काबिले तारीफ है. इंग्लैंड में 1887 में बनने वाली इस रिवॉल्वर ने 37 साल तक कई देशों में राज किया था. ब्रिटिश सेवा की इस रिवॉल्वर का इस्तेमाल विश्व युद्ध में भी हुआ था. भारत-चीन युद्ध में भी इसका इस्तेमाल हुआ था. इसकी बैरल काफी बेहतरीन है. करीब 50 मीटर तक इसकी मारक क्षमता है. लगभग एक किलो इसका वजन है. यह बेहतरीन सर्विस रिवॉल्वर है. हथियार निर्माण को लेकर केंद्र सरकार के विजन को यह कंपनी आगे बढ़ा रही है.
देश और प्रदेश सरकार का कदम ला रहा रंग
हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि यूपी इन्वेस्टर्स मीट के अंतर्गत हरदोई की संडीला में कई इकाई स्थापित की गई हैं, जिसमें से यह वर्ल्ड क्लास आर्म्स फैक्ट्री है, जो रिवॉल्वर समेत कई हथियार डिफेंस के लिए बना रही है. यह भारत के विकास के लिए उठाया गया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ का सराहनीय कदम है. विदेश में भी रिवॉल्वर की मांग मिलने से हरदोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है. अब हरदोई का नाम विदेश में जाना जाएगा.
Source link