खबर शहर , अमर उजाला पड़ताल: निलंबित रेल बाजार एसओ व दरोगा ने नहीं कराई आमद, नोटिस भेजा…दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी – INA
कानपुर में चोरी के जेवरात बेचने के मामले में 21 अक्तूबर को निलंबित किए गए रेलबाजार थाने के पूर्व एसओ विजय दर्शन शर्मा व दरोगा नवीन कुमार ने अब तक पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई है। इससे पहले सचेंडी थाने के दरोगा ने निलंबन के बाद आमद तो कराई फिर कुछ दिन बाद नदारद हो गए, जबकि पनकी थाने से निलंबित किए गए दरोगा भी आमद नहीं करा रहे हैं।
अब चारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फिलहाल चारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार लगातार ड्यूटी से गायब होने और सरकारी कार्य में रुचि न लेने पर डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने सचेंडी थाने में तैनात दरोगा राहुल कौशिक को छह सितंबर को निलंबित किया था।