खबर शहर , अमर उजाला पड़ताल: निलंबित रेल बाजार एसओ व दरोगा ने नहीं कराई आमद, नोटिस भेजा…दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी – INA

कानपुर में चोरी के जेवरात बेचने के मामले में 21 अक्तूबर को निलंबित किए गए रेलबाजार थाने के पूर्व एसओ विजय दर्शन शर्मा व दरोगा नवीन कुमार ने अब तक पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई है। इससे पहले सचेंडी थाने के दरोगा ने निलंबन के बाद आमद तो कराई फिर कुछ दिन बाद नदारद हो गए, जबकि पनकी थाने से निलंबित किए गए दरोगा भी आमद नहीं करा रहे हैं।

अब चारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फिलहाल चारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार लगातार ड्यूटी से गायब होने और सरकारी कार्य में रुचि न लेने पर डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने सचेंडी थाने में तैनात दरोगा राहुल कौशिक को छह सितंबर को निलंबित किया था।


10 सितंबर को दरोगा ने पुलिस लाइन में आमद, तो कराई पर 20 सितंबर की परेड से नदारद हो गया। ऐसे ही पनकी थाने में तैनात दरोगा अनुज तिवारी पर पीड़िता द्वारा विवेचना के दौरान गंभीर आरोप लगाए जाने पर 17 सितंबर को निलंबित किया गया था। इसके बाद से दरोगा का पता नहीं है। बताया जा रहा है कि निलंबित किए गए कुछ दरोगा पुलिस लाइन में आमद कराने के बजाय कहीं चले गए हैं।


रिपोर्ट लिखने के बाद होगी दंडात्मक कार्रवाई
नियमानुसार निलंबन के बाद चारों दरोगाओं में से किसी ने भी आमद नहीं कराई। इन्हें डीसीपी मुख्यालय आरती सिंह ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। तय समय पर यदि दरोगा अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो उनके खिलाफ गैर हाजिरी रिपोर्ट लिखने के बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


निलंबित दरोगा की पत्नी ने लगाए आरोप
महिला से अभद्रता और छेड़खानी के मामले में रेलबाजार थाने से निलंबित हुए फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को निलंबित दरोगा की पत्नी प्रियांशी चौधरी ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


बोली- पति के कई महिलाओं से हैं संबंध
पुलिस ऑफिस में प्रियांशी चौधरी ने बताया कि उनकी शादी 22 अप्रैल 2023 में गजेंद्र सिंह से हुई थी। शादी के बाद पता चला कि गजेंद्र के कई महिलाओं और युवतियों से संबंध हैं। उन्हें कई बार फोन पर बात करते हुए पकड़ा भी है। पूछने पर कहते थे कि यह सब ऑफिशियल हैं। शक होने पर उन्होंने ट्रेस करना शुरू किया, तो पता चला कि गजेंद्र के एक महिला दरोगा से भी संबंध हैं।


सिर पर रख दी थी पिस्टल
जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो गजेंद्र ने उनके सिर पर पिस्टल रख दी थी। वहीं इस संबंध में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि दरोगा की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। उसकी जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।


ससुराल वालों ने मुझ पर लगा दिए आरोप
पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत अपने ससुरालियों से की तो उन्होंने मेरे खिलाफ ही आरोप लगा दिए। मेरा नंबर कानपुर में कई लोगों को बांट दिया। आरोप लगाया गया कि मैं लड़कों से बात करती हूं। जबकि मेरा नंबर उन्हीं लोगों ने वायरल किया था। इसके साक्ष्य मेरे पास मौजूद हैं। यहां तक कि मेरे देवरों ने मोबाइल हैक कर रखा है।


वसूली में फंसे दोनों दरोगाओं की जमानत अर्जी खारिज
वहीं, घाटमपुर थानाक्षेत्र में मोमबत्ती व्यापारी से 50 हजार की अवैध वसूली में दो दरोगा जेल भेजे गए थे। बुधवार को उनकी ओर से अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अर्जी खारिज कर दी। आरोपी उपनिरीक्षक आशीष कुमार और अनुज नागर की ओर से बचाव पक्ष ने सीजेएम अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी। सुनवाई करते हुए अदालत ने उसे खारिज कर दिया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button